T20 World Cup: Watch Video - यूएई के कार्तिक मयप्पन ने ली टूर्नामेंट की पहली हैट्रीक

लेग स्पिनर कार्तिक के इस कमाल पर आईसीसी भी गदगद हुआ और जमकर तारीफ की

Update: 2022-10-18 11:40 GMT

कार्तिक मयप्पन 

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्पिन गेंदबाज़ कार्तिक मयप्पन ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में टी-20 विश्व कप 2022 की पहली हैट्रिक ली। मयप्पन ने पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठवीं गेंद पर क्रमश: भानुका राजपक्षा, चरिता असलंका और दसुन शनाका को आउट करके यह कीर्तिमान रचा। लेग स्पिनर कार्तिक के इस कमाल पर आईसीसी भी गदगद हुआ और जमकर तारीफ की।  

यह टी20 विश्व कप इतिहास की पांचवीं जबकि इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक है। दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज मयप्पन ने अपने चार ओवरों में तीन विकेट लेकर कुल 19 रन दिए।

कार्तिक मयप्पन का 15वां ओवर

14.1 ओवर - 2 रन

14.2 ओवर - 1 रन

14.3 ओवर - कोई रन नहीं

14.4 ओवर - भानुका राजपक्षा, कैच आउट

14.5 ओवर - चरिता असलंका, कैच आउट 

14.6 ओवर - दसुन शनाका, क्लीन बोल्ड

टी-20 वर्ल्डकप में हैट्रिक

ब्रेट ली - 2007 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश

कर्टिस कैम्फर - 2021 वर्ल्ड कप: आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स

वानिंदु हसारंगा - 2021 वर्ल्ड कप: श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका

कगिसो रबाडा - 2021 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड 

कार्तिक मयप्पन - 2022 वर्ल्ड कप: यूएई बनाम श्रीलंका

Tags:    

Similar News