T20 World Cup: यूएई ने नामीबिया को 7 रन से हराया, हार के साथ सुपर 12 में खत्म हुआ सफर

यूएई के नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ ही नीदरलैंड ने सुपर-12 में जगह बना ली है।

Update: 2022-10-20 14:57 GMT

यूएई क्रिकेट टीम  

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप में यूएई और नामीबिया के बीच हुए मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को 7 रन से हरा दिया हैं। इस जीत के बावजूद इस साल टूर्नामेंट में यूएई और नामीबिया का सफर समाप्त हो गया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में उतरी नामीबिया की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। यूएई के लिए मुहम्मद वसीम ने अर्धशतकीय पारी खेली। वसीम ने 41 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं नामीबिया के लिए डेविड ने 36 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली।

वहीं गेंदबाजी में यूएई के लिए हमीद और जहूर खान ने 2-2 जबकि जुनैद, कार्तिक और वसीम ने 1-1 विकेट चटकाए।

यूएई के नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ ही नीदरलैंड ने सुपर-12 में जगह बना ली है। ग्रुप ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बता दें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में श्रीलंका की टीम ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जबकि ग्रुप 2 में नीदरलैंड भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें होंगी।

Tags:    

Similar News