ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर भारतीय टीम ने की विश्व कप के प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

इस बार के विश्व कप में टीम 15 साल के सूखे को खत्म करने के लिए उतरेगी

Update: 2022-10-08 10:35 GMT

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयारियों में लगी हुई हैं। भारतीय टीम विश्व कप में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जहां खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास में लगे हुए हैं।

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम इस बार विश्व कप के खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं। इस बार के विश्व कप में टीम 15 साल के सूखे को खत्म करने के लिए उतरेगी। 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। तबसे भारत इस खिताब को हासिल नही कर सका हैं।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम ने पर्थ के वाका स्टेडियम में अपने पहले अभ्यास सत्र के साथ टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अभ्यास और सहयोगी की एक तस्वीर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साझा की है। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "नमस्कार और वाका में आपका स्वागत है. भारतीय टीम ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत की।"

खास बात है कि तेज गेंदबाज बुमराह चोटिल होने की वजह से विश्व कप में हिस्सा नही ले रहे है, ऐसे में टीम उनकी कमी पूरी के करने के लिए उनकी जगह नए खिलाड़ी की खोज में लगी हुई हैं, जिसकी घोषणा करना अभी बाकी हैं।

Tags:    

Similar News