T20 World Cup: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन आया सामने

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम जोर शोर से तैयारियों में लगी हैं।

Update: 2022-11-07 07:36 GMT

रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से होना हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को होने वाले इस मैच के लिए भारतीय टीम जोर शोर से तैयारियों में लगी हैं। सेमीफाइनल के इस महामुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन सामने आया हैं।

मैच को लेकर कप्तान शर्मा का कहना है कि हम इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेंगे। रोहित शर्मा ने कहा, "हालात के हिसाब से खुद को ढालना सबसे अहम होगा। हमने हाल ही में एडिलेड ओवल में एक मैच खेला था, लेकिन इंग्लैंड की टीम काफी मुश्किल चैलेंज देगी।"

कप्तान ने कहा, "इंग्लैंड टीम इस समय काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच काफी कांटेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।" उन्होंने कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी टीम किस तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए यहां तक पहुंची है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें सेमीफाइनल मैच में भी वैसा ही खेल दिखाने की जरूरत है, जैसा हमने अभी तक के मैचों में दिखाया है, टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को अपना रोल समझना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच काफी हाई-प्रेशर वाला होगा, हमें इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है।"

Tags:    

Similar News