T20 World Cup: आयरलैंड को 36 रनों से हराकर जिम्बावे ने की विजयी शुरुआत

विजेता टीम की ओर से सिकंदर रजा ने तूफानी पारी खेलते हुए 48 गेंद पर 82 रन बनाए।

Update: 2022-10-17 15:30 GMT

टी20 विश्व कप के चौथे मुकाबले में जिम्बावे की टीम ने आयरलैंड को 36 रनों से हराते हुए जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बावे की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिम्बावे द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम नौ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।

विजेता टीम की ओर से सिकंदर रजा ने तूफानी पारी खेलते हुए 48 गेंद पर 82 रन बनाए, जिसने पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। सिकंदर का स्ट्राइक रेट 170.83 का रहा। बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया। सिकंदर के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

वहीं आयरलैंड की शुरुआत ही खराब रही। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कर्टिस कैंफर ने बनाए। कैंफर ने 27 रनों की पारी खेली, कैंफर के अलावा जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलनी ने 24-24 रन बनाए।

गेंदबाजी की बात करें तो आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने तीन विकेट लिए। मार्क अडायर और सिमी सिंह को दो-दो सफलता मिली। जबकि विजेता टीम के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रिचर्ड नगारवा और तेंदई चतरा को दो-दो सफलता मिली। सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट लिए।

Tags:    

Similar News