T20 World Cup: गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रन से दी मात

इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 में पहुंचने की दौड़ में वापस लौट आई हैं।

Update: 2022-10-19 14:34 GMT

आईसीसी टी20 विश्व कप में बुधवार को हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे की टीम को 31 रन से हराकर जीत हासिल कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने 154 का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए लक्ष्य का पूरा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 में पहुंचने की दौड़ में वापस लौट आई हैं।

विजेता टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉनसन चार्ल्स ने बनाए। जॉनसन ने 36 गेंदों में 45 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन ल्यूक ने बनाए। ल्यूक ने 22 गेंदों में 29 रन बनाए।

गेंदबाजी की दम पर मुकाबला जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम की ओर से जोसेफ ने अपने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए जबकि होल्डर ने 3.2 ओवर फेंककर तीन विकेट अपने नाम किए। हुसैन, ओबेड मकॉय और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लेकर जीत में योगदान दिया

Tags:    

Similar News