T20 World Cup: वेस्टइंडीज को 42 रनों से हराकर स्कॉटलैंड ने हासिल की शानदार जीत

स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Update: 2022-10-17 11:56 GMT

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की टीम ने शानदार तरीके से खेलते हुए दो बार की चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज को 42 रन से हरा दिया। सोमवार को हुए ग्रुप बी के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने बल्लेबाज मंसी के 53 गेंदों पर 9 चौकों के साथ बनाए गए 66 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज को 161 रन का लक्ष्य दिया। स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को पूरा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ स्कॉटलैंड ने बड़ा उलटफेर करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम की ओर से मंसी ने माइकल जोन्स (20) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान रिची बेरिंगटन (16), कैलम मैकलियोड (23) और क्रिस ग्रीव्स (16) ने मंसी के साथ मिलकर स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 के स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम शुरू से ही कमजोर रही। टीम ने एक के बाद एक लगातार अपने विकेट गिराए। वेस्ट इंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए। जेसन ने 33 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था।

गेंदबाजी की बात करें तो मार्क वॉट ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। ब्रैड वील और माइकल लीस्क ने दो-दो विकेट लिए जबकि जॉश डेवी और साफ्यान शरीफ को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

वहीं वेस्ट इंडीज की तरफ से गेंदबाजी में जेसन होल्डर ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए। जबकि ओडियन स्मिथ ने एक विकेट लिया।

Tags:    

Similar News