T20 World Cup: नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने हासिल की पहली जीत

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन दमदार बल्लेबाज रिजवान ने बनाए। रिजवान ने 39 गेंदों में 49 रन बनाए।

Update: 2022-10-30 10:35 GMT

टी20 विश्व कप में रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर मात्र 91 रन बनाए। नीदरलैंड द्वारा दिए गए छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 13.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।

पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन दमदार बल्लेबाज रिजवान ने बनाए। रिजवान ने 39 गेंदों में 49 रन बनाए। रिजवान के बाद फखर जमान ने 20 रनों की पारी खेली। वहीं नीदरलैंड की तरफ से कॉलिन एकरमेन ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए।

पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए नीदरलैंड को तगड़ा मुकाबला दिया। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 3 तो वसीम ने 2 विकेट चटकाए, जबकि शाहीन अफरीदी, नसीम और हरीस ने 1-1 विकेट लिए।

Tags:    

Similar News