T20 World Cup: भारत के बाद पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंचा, बांग्लादेश को दी मात

गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने कमाल प्रदर्शन दिखाया। अफरीदी ने 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Update: 2022-11-06 08:00 GMT

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए। बांग्लादेश देश द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो गई हैं।

पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 32 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके, 1 छक्का शामिल था। रिजवान के अलावा मोहम्मद हरीस ने 31 तो कप्तान बाबर ने 25 रन बनाए।

वहीं बांग्लादेश के लिए हुसैन शांटो ने 48 गेंद में 54 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी टीम को जीत न दिला सकी।

गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने कमाल प्रदर्शन दिखाया। अफरीदी ने 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

बता दें भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका हैं, पाकिस्तान बांग्लादेश के बीच हुए मैच से पहले नीदरलैंड से हारकर साउथ अफ्रीका विश्व कप से बाहर हो चुका है, जिस वजह से भारत सफलतापूर्वक सेमीफाइनल में पहुंच गया हैं।

Tags:    

Similar News