T20 World Cup: टक्कर के मुकाबले में नीदरलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हराया

नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलते हुए 31 गेंद पर 39 रन बनाए।

Update: 2022-10-18 08:51 GMT

टी20 विश्व कप में मंगलवार को हुए मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने नामीबिया को 5 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। नामीबिया द्वारा लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

विजेता टीम की ओर से विक्रमजीत सिंह ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलते हुए 31 गेंद पर 39 रन बनाए, जिसने 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। विक्रमजीत के अलावा मैक्स ने 35 गेंदों में 35 रन बनाए। जबकि डी लीडे ने 30 रन बनाने में सफल हुए।

वहीं नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन जान निकोलास ने बनाए। निकोलास ने 48 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली।

गेंदबाजी की बात करें तो नीदरलैंड के लिए डी लीडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। जबकि नामीबिया के लिए जेजे स्मित ने दो विकेट चटकाए। जेजे के अलावा जान और बर्नार्ड ने 1-1 विकेट लिए।  

Tags:    

Similar News