T20 World Cup: जीत की लय को जारी रखने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज उतरेगी भारतीय टीम, पढ़े पूरी खबर

दोनों टीमें टी20 विश्व कप में 8 साल बाद आमने सामने होने जा रही हैं।

Update: 2022-10-30 06:34 GMT

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने लगातार अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। अपने पहले रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की थी, जिसके बाद दूसरा मुकाबला नीदरलैंड से था जहां विराट कोहली की दमदार पारी के चलते भारतीय टीम ने बड़ी ही आसानी से मुकाबला जीत लिया था। दो मैचों की जीत के बाद भारत अपने ग्रुप में 4 अंको के साथ टॉप पर हैं।

आज भारत का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका से होने वाला हैं, जहां टीम अपने जीत के हौसले को जारी रखते हुए मैदान में उतरेगी। खास बात है कि दोनों टीमें टी20 विश्व कप में 8 साल बाद आमने सामने होने जा रही हैं।

यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। एक और जीत, टीम को उनके ग्रुप में टॉप पोजिशन पर पहुंचा देगा। हालाकि भारत अभी टॉप पर है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा साउथ अफ्रीका से भारी लगता हैं। टी20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमें 5 बार खेली है जिसमें 4 बार बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी है जबकि केवल 1 बार साउथ अफ्रीका की टीम जीती है। साउथ अफ्रीका ने 2009 में भारत को हराया था।

वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतर्राष्ट्रीय टी20 की बात करें तो दोनों ने अब तक 23 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं जिसमें 13 मैच भारत ने जीते हैं तो वहीं 9 मैच साउथ अफ्रीका के हाथ लगी है जबकि 1 मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारतीय टीम आज पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को और मजबूत करेगी। भारत साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 4:30 बजे शुरू होगा।

Tags:    

Similar News