T20 World Cup: दूसरे वॉर्म अप में आज होगा भारत का न्यूजीलैंड से सामना, कब और कहां देखे मुकाबला

न्यूजीलैंड की बात करें तो पहले वॉर्म-अप मुकाबले में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी।

Update: 2022-10-19 06:07 GMT

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम अपने वॉर्म अप मैच खेल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी ओवर में रोमचंक जीत हासिल की थी। जिसके बाद अब भारत का अगला सामना आज न्यूजीलैंड से होना हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह वॉर्म-अप मैच गाबा, ब्रिसबेन में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

23 अक्टूबर को होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पास वॉर्म अप मैच के जरिए अपनी गलतियों को सुधारने का एक अच्छा मौका हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के अंदर गेंदबाजी और फील्डिंग ये दो बड़ी समस्याएं सामने आ रही थी। जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में सुधरती हुई दिखी हैं। इस मैच में भी टीम अपने उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेगी।

न्यूजीलैंड की बात करें तो पहले वॉर्म-अप मुकाबले में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी। उस मैच में न्यूजीलैंड की टीम केवल 98 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी।

बता दें भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस वॉर्म अप मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News