T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर देश को दिया दिवाली का तोहफा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली

Update: 2022-10-23 12:01 GMT

 विश्व कप के बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया।

भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 82 रनों की शानदार पारी खेलकर वाहवाही लूटी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से मैच की शुरुआत की। भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप ने पहली गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का बेहद अहम विकेट लिया। टी20 विश्व कप में अपना डेब्यू मैच खेल रहे अर्शदीप ने कुछ ही समय बाद दूसरा जरूरी विकेट विकेट का लिया। जिसके बाद पाकिस्तान ने मैच में आने की वापसी करनी चाही, लेकिन शमी ने तीसरा विकेट चटकाते हुए भारत का दबदबा बरकरार रखा।

पूरे मैच में अर्शदीप ने अपना तीसरा शिकार आसिफ अली को बनाया। वहीं अर्शदीप का साथ हार्दिक पांड्या ने दिया। पांड्या ने भी भारत के लिए 3 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर ने आखिरी ओवर में विरोधी टीम का आठवां विकेट के लिया। जिसके साथ ही पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 159 रन बनाकर अपनी पारी खत्म करी।

पाकिस्तान पाकिस्तान के लिए शान मसूद और इफ़्तकार अहमद ने पारी को संभाला। इफ़्तकार अहमद ने 34 गेंदों में 51 रन बनाए और शान मसूद 42 गेंदों में 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरू में ही के एल राहुल की विकेट का जोरदार झटका लगा। जिसके बाद मैदान पर रोहित का साथ देने सलामी बल्लेबाज विराट कोहली आए। विराट ने 53 गेंदों में 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली। विराट के 82 रनों में 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। कोहली के आने बाद रोहित पाकिस्तान का शिकार हुए और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित के अलावा सूर्यकुमार ने 15 तो अक्षर ने 2 रन बनाए।

विराट का काफी हद तक साथ हार्दिक पांड्या ने दिया। हार्दिक 37 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दिनेश कार्तिक आखिरी 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद अश्विन मैदान पर आए और टीम को जीत दिला दी।

Tags:    

Similar News