T20 World Cup: फाइनल मुकाबले में आज भिड़ेंगे इंग्लैंड-पाकिस्तान, बारिश बन सकती है बड़ी रुकावट

दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड होने पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होना हैं।

Update: 2022-11-13 06:12 GMT

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान और इंग्लैंड आज आमने सामने भिड़ेंगे। सेमीफाइनल मुकाबले में जहां पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया तो वहीं इंग्लैंड ने भारत को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की हैं।

दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड होने पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होना हैं। खास बात है कि टी20 विश्व कप में दोनो टीमें एक-एक बार खिताब जीत चुकी हैं। ऐसे में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच काटें की टक्कर होने वाली हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच अब तक 28 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान के हाथ सिर्फ 9 जीत आई हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा भी रहा हैं।

हालाकि आज के फाइनल मुकाबले में बारिश बड़ी बाधा बन सकती है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान के अनुसार शाम 5:30 बजे से लगातार बारिश की 80-90% होने की संभावना है, जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। रविवार को होने वाले फाइनल में बारिश होती है तो यह मैच अगले दिन 'रिजर्व डे' पर शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन दोनों दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी

इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, मोइन अली, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

Tags:    

Similar News