T20 World Cup: सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मिली हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया

इसी जीत के साथ इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामान पाकिस्तान से होना हैं।

Update: 2022-11-10 11:28 GMT

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम बिना कोई विकेट खोए 16 ओवर में 170 रन बनाकर जीत पाने में सफल हो गई। इसी के साथ इंग्लैंड फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामान पाकिस्तान से होना हैं।

भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरी के एल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया, जहां के एल राहुल ने 5 गेंदों में 5 रन बनाए वहीं रोहित ने 27 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद मैदान पर आए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने कई हद्द तक पारी को संभालने की कोशिश की और 40 गेंदों में अर्धशतक लगाए आउट हो गए। विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने 63 रनों की शानदार पारी खेलते हुए स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया पर जीत हासिल न कर सके।

गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया, वहीं फील्डिंग में भी टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।

इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर और हेल्स की जोड़ी ने बेहतरीन खेल से मैच को एकतरफा करते हुए फाइनल में पहुंचने के लिए जीत हासिल कर ली। बटलर ने 49 गेंदों में 80 रन तो वहीं हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रनों की धमकेदार पारी खेली।

बता दें इंग्लैंड का सामना अब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से होना हैं।

Tags:    

Similar News