सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की 11 अक्टूबर से होगी शुरुआत, संजू सैमसन संभालेंगे केरल टीम की कमान

इस बार टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें पांच एलीट ग्रुप में बांटा गया है।

Update: 2022-10-09 07:54 GMT

भारतीय घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली हैं। इस प्रसिद्ध क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार से यानी कि 11 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें पांच एलीट ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए, बी और सी में 8-8 टीमें होंगी वहीं ग्रुप ई और एफ में 7-7 टीमों को रखा गया है। जिसका फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को खेला जायेगा।

घरेलू टूर्नामेंट में बीसीसीआई कुछ नए नियम बनाए है, पहली बार भारत के किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में टीमों को सब्स्टिट्यूट उतारने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने इस नियम को 'इम्पेक्ट प्लेयर' नाम दिया गया है।इसके तहत टीमें तय नियमों के दायरे में रहते हुए ने किसी एक खिलाड़ी को सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान में उतार सकेगी। इस बार दर्शकों को कई भारतीय और आईपीएल स्टार्स को देखने का मौका मिलेगा।

इससे पहले यानी कि पिछले साल हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी तमिलनाडु ने अपने नाम की थी। फाइनल मुकाबला तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच हुआ था, जहां तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था। खास बात है कि तमिलनाडु इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ट्रॉफी हासिल की हैं।

बता दें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन केरल की कमान संभालते नजर आए वहीं, मुंबई की कमान युवा स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के हाथों में थी। जबकि कर्ण शर्मा की कप्तानी वाली उत्तर प्रदेश की टीम में शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ी होंगे। मौजूदा चैंपियन तमिलनाडु टी नटराजन, संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती जैसे सितारों के साथ नजर आएगी।

Tags:    

Similar News