श्रीलंका के बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को नहीं मिली जमानत, श्रीलंका क्रिकेट ने भी किया निलंबित

यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार धनुष्का गुणतिलका को अदालत ने जमानत देने से मना कर दिया है

Update: 2022-11-07 15:02 GMT

यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार श्रीलंका टीम के बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को सिडनी की एक स्थानीय अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी धनुष्का को तुरंत प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित कर दिया हैं। बता दें गुणतिलका को श्रीलंका टीम के आस्ट्रेलिया में चल रहे टी 20 विश्व कप से रवाना होने से ठीक पहले रविवार की सुबह गिरफ्तार किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक उनके वकील आनंद अमरनाथ ने सुनवाई के दौरान जमानत की अर्जी दी थी लेकिन मजिस्ट्रेट रॉबर्ट विलियम्स ने जमानत देने से इनकार कर दिया।

वकील अमरनाथ ने कहा, ''हम सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने पर विचार कर रहे हैं और यह जितना संभव हो उतनी जल्दी किया जाएगा। निश्चित तौर पर वह निराश होगा।''

जबकि दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट ने भी गुणतिलका को निलंबित कर दिया हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ''श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की कार्यकारी समिति ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी धनुष्का गुणतिलका को तुरंत प्रभाव से सभी तरह की क्रिकेट से निलंबित करने का फैसला किया है तथा चयन के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। गुणतिलका के ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बोर्ड ने यह फैसला किया।''

बोर्ड ने आगे कहा, ''इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट इस कथित अपराध की जांच करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा तथा ऑस्ट्रेलिया में अदालती मामले में उक्त खिलाड़ी के दोषी पाए जाने पर उसे दंडित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।''

स्थानीय मीडिया के अनुसार गुणतिलका और महिला ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए पिछले कई दिनों से एक दूसरे के संपर्क में थे।

इससे पहले भी वह विवाद में फस चुके है। 2021 में इंग्लैंड दौरे में अपने साथी कुसाल मेंडिस और निरोशन डिकवेला के साथ टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण श्रीलंका बोर्ड ने उन्हें एक साल के लिए निलंबित कर दिया था।

Tags:    

Similar News