तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका महिला टीम ने भारत को दी 7 विकेट से शिकस्त

भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की

Update: 2022-06-27 15:12 GMT

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच सोमवार को खेला गया। जहां श्रीलंका की टीम ने भारत ने को 7 विकेट से शिकस्त दे दी। हालांकि सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 138 रन बनाए। जिसके जबाव में श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 141 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मैच में 80 रन की पारी खेलने वाली श्रीलंकाई कप्तान अट्टापट्टु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वही हरमनप्रीत को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। 

मैच में टाॅस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही और भारत की ओपनर शैफाली वर्मा पहले ही ओवर में 5 रन बनाकर आउट हो गई। जिसके बाद स्मृति मंधाना और मेघना ने पारी संभाली और दोनों ने 22-22 रन की पारी खेली। इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत ने 58 रन की साझेदारी कर टीम को 100 के पार पहुंचाया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत 39 रन बनाकर नाबाद रही और अपनी टीम को 138 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

जबाव में श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं और उनकी ओपनर गरूणारत्ने पहले ही ओवर में 5 रन बनाकर रेनुका सिंह का शिकार बन गई। इसके बाद कप्तान अट्टापट्टु और डी सिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब लायी। हालांकि डी सिल्वा 30 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन अट्टापट्टु 80 रन बनाकर नाबाद रही और अपनी टीम को मैच जिताकर ही वापस लौटी। भारत की ओर से राधा और रेनुका ने एक-एक विकेट हासिल किए।

Tags:    

Similar News