भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल काउंटी में ग्लैमरगन के साथ खेलते हुए आयेंगे नजर

ग्लैमरगन के लिए खेलने वाले वह तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले रवि शास्त्री (1987-91) और सौरव गांगुली (2005) ग्लैमरगन के लिए खेल चुके हैं।

Update: 2022-08-25 08:55 GMT

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के दमदार बल्लेबाज शुभमन गिल भी काऊंटी खेलने की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वाशिंगटन सुंदर (लंकाशायर), क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज (दोनों वार्विकशायर), उमेश यादव (मिडिलसेक्स), नवदीप सैनी (केंट) के साथ अब शुभमन ग्लैमरगन के साथ काउंटी में खेलते नजर आयेंगे। ग्लैमरगन के लिए खेलने वाले वह तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले रवि शास्त्री (1987-91) और सौरव गांगुली (2005) ग्लैमरगन के लिए खेल चुके हैं।

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे शुभमन ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने जहां 102.50 के औसत से 205 रन बनाए वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ 122.50 के औसत से 245 रन। गिल के पास 11 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है जिसमें उन्होंने 30.47 की औसत से 579 रन बनाए हैं।

बता दें उन्होंने आखिरी मैच जुलाई में बर्मिंघम के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 17 और 4 रन बनाए थे। वह भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए 12 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 65.33 की औसत से 1176 रन बना चुके हैं।

गौरतलब है कि ग्लैमरगन इस समय डिविजन टू टेबल में 10 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

Tags:    

Similar News