रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, टी20 सीरीज की कप्तानी के लिए तैयार

फिलहाल रोहित को क्वारंटाइन से बाहर निकाल दिया गया है

Update: 2022-07-03 16:19 GMT

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है, फिलहाल रोहित को क्वारंटाइन से बाहर निकाल दिया गया है।

रोहित इंग्लैंड के खिलाफ़ सात जुलाई से शुरु होने वाली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए तैयार है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हां, रोहित के जांच की रिपोर्ट निगेटिव है। चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार अब वह क्वारंटाइन से बाहर है। वह आज नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ टी-20 अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले आराम और अभ्यास की जरूरत है।'

चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड-19 क्वारंटाइन से बाहर निकलने के बाद किसी भी खिलाड़ी को फेफड़ों की क्षमता की जांच करने के लिए अनिवार्य हृदय परीक्षण से गुजरना पड़ता है।

इंग्लैंड के खिलाफ़ हो रहे इकलौते टेस्ट मैच से पहले अभ्यास मैच के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद से उन्हें टीम होटल में ही क्वारंटाइन में रखा गया था और वह पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा भी नहीं है।

बता दें भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में रोहित को खिलाने के लिए बेताब थी लेकिन मैच शुरू होने से पहले उनकी तीन बार कोरोना जांच की गई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की वजह से मैच का हिस्सा नही बन पाएं। ऐसे में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को दी गई है।

Tags:    

Similar News