भारतीय पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बन सकते है बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष, सौरव गांगुली की लेंगे जगह

सौरव इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं, ऐसे में गांगुली की जगह अब नए अध्यक्ष पद के लिए सदस्य चुनने की कवायद शुरू की जाएगी।

Update: 2022-10-08 06:37 GMT

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का अध्यक्ष पद का कार्यकाल जल्द ही पूरा होने वाला हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। लेकिन सौरव इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं, गांगुली की जगह अब नए अध्यक्ष पद के लिए चुनने की कवायद शुरू की जाएगी।

खबरों की माने तो 2019 में अध्यक्ष बनने वाले सौरव की जगह बीसीसीआई पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बता दें इससे पहले बिन्नी बीसीसीआई चयन समिति के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। ऐसे में गांगुली की जगह बिन्नी के नाम की सबसे ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

हालाकि जय शाह के बीसीसीआई के सचिव पद पर बने रह सकते हैं। वहीं देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को बोर्ड या फिर IPL में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को IPL चेयरमैन का पद मिल सकता है।

बीसीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे। चुनाव लड़ने के लिए इन पदों पर 11 और 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है। वहीं, 13 अक्तूबर को आवेदन की जांच की जाएगी। 14 अक्तूबर तक तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 15 अक्तूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। और 18 अक्टूबर को चुनाव होंगे।

Tags:    

Similar News