Road Safety World Series: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हरा इंडिया लीजेंड्स फाइनल में पहुंची

इंडियन लीजेंड्स ने नमन ओझा के 90 तो इरफान पठान के 37 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।

Update: 2022-09-29 14:36 GMT

रायपुर में हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से इरफान पठान ने दमदार पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बेन डंक के 46 तो डोलन के 35 रनों की बदौलत 171 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी इंडियन लीजेंड्स ने नमन ओझा के 90 तो इरफान पठान के 37 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।

बता दे ऑस्ट्रेलिया टीम जब 17 ओवर खेल चुकी थी तो बारिश आ गई। इसके चलते यह मैच वीरवार दोपहर 3.30 बजे शिफ्ट कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स ने कल के स्कोर से आगे बढ़ते हुए 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। वहीं इंडियन लीजेंड्स की तरफ से सचिन के 10 रन पर आऊट होने के बाद सुरेश रैना 11 तो युवराज सिंह 18 रन पर आऊट हो गए। स्टुअर्ट बिन्नी 2 तो युसूफ पठान भी एक ही रन बना पाए। जिसके बाद नमन ओझा ने कमान संभाली।

ओझा और इरफान ने अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाए और इंडिया लीजेंड्स को जीत दिला दी। नमन ने 62 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 90 तो इरफान पठान ने 12 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए।

आपको बता दें इंडिया लीजेंड्स ने अब तक पांच में से केवल दो ही मुकाबले जीते हैं लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल में है। जिसका कारण यह कि उनके तीन मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे थे।

Tags:    

Similar News