भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह को मिला आईसीसी इमर्जिंग विमेंस प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड

26 साल की सिंह ने 2022 में 29 वनडे और टी-20 मैचों में 40 विकेट लिए हैं।

Update: 2023-01-25 14:13 GMT

रेणुका सिंह 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी ने इस साल का एमर्जिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड के लिए चुना हैं। रेणुका ने ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैपसे और भारत की ही याशिका भाटिया को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड हासिल किया हैं।

बीता साल स्टार गेंदबाज रेणुका के लिए बेहद खास रहा। 26 साल की सिंह ने 2022 में 29 वनडे और टी-20 मैचों में 40 विकेट लिए हैं।

रेणुका ने बड़े ही कम समय में करियर का ये मुकाम हासिल किया है, रेणुका अपनी गेंद से बड़े बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुकी हैं। और यही वजह है कि उन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया हैं। बता दें रेणुका आईसीसी की महिला टी20 टीम ऑफ द इयर में भी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।

Tags:    

Similar News