भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को मिला बीजेपी से टिकट, जामनगर की उत्तर सीट से लड़ेंगी चुनाव
रिवाबा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने टिकट दिया है। रिवाबा को यह टिकट जामनगर उत्तर सीट से दिया गया हैं।
करणी सेना से राजनीति की शुरुआत करने वाली रिवाबा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं। रविंद्र जडेजा से उनकी शादी 2016 में हुई थी।
खास बात है कि जामनगर उत्तर की लड़ाई दिलचस्प हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक ऐसी खबर है कि कांग्रेस इस सीट से रविंद्र जडेजा की बहन नैना जड़ेजा को टिकट दे सकती है। नैना जामनगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। अगर उनको कांग्रेस ने टिकट दिया तो जामनगर उत्तर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसे में रविन्द्र जडेजा के लिए बड़ी चुनौती l
खड़ी हो सकती हैं। बता दें रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा भी कांग्रेस में हैं।