टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में बारिश बन सकती है बाधा, जानें क्या पड़ेगा प्रभाव

अगर बारिश बाधा बनती है तो दोनों टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी साझा करने के लिये कहा जायेगा।

Update: 2022-11-12 08:32 GMT

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले अगले दिन 'रिजर्व डे (सुरक्षित दिन)' दोनों दिनों में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर फाइनल मैच में बारिश होती है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को होने वाले मैच में बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है जिसमें 25 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है, "बारिश आने की संभावना बहुत ज्यादा (करीब 100 प्रतिशत) है। गरज के साथ तेज बारिश पड़ने की संभावना काफी अधिक है।"

फाइनल मैच के अलावा सोमवार को रखे गये 'रिजर्व डे' में भी बारिश की संभावना 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।

फाइनल के लिये टूर्नामेंट का नियम कहता है कि नॉकआउट चरण के मैच में प्रत्येक टीम को कम से 10 ओवर खेलने जरूरी हैं। और अगर बारिश बाधा बनती है तो दोनों टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान को ट्राफी साझा करने के लिये कहा जायेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, "पहली प्राथमिकता अगर जरूरी हुआ तो रविवार को संक्षिप्त हुए मैच को पूरा करने की होगी, मतलब सुरक्षित दिन से पहले ही ओवर कम कर दिये जायेंगे।"

उन्होंने कहा, "अगर यह मैच रविवार को शुरू हो चुका है लेकिन पूरा नहीं हो पाया तो यह जहां से रूका था, वहीं से 'रिजर्व डे' पर शुरू होगा। एक बार टॉस हो गया तो मैच 'लाइव' माना जायेगा।"

Tags:    

Similar News