भारत एशिया कप के लिए नहीं आया तो विश्व कप में नही खेलेगा पाकिस्तान: रमीज राजा

बीसीसीआई और पीसीबी में फिर से बयानों की गर्मागर्मी शुरू हो गई हैं।

Update: 2022-11-26 11:49 GMT

आगामी वनडे विश्व कप और एशिया कप के लिए भारत और चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बार फिर भीड़ गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में फिर से बयानों की गर्मागर्मी शुरू हो गई हैं।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। एशिया कप को किसी न्यूट्रल जगह पर कराना चाहिए। जय शाह ने कहा था एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्य पर खेला जाएगा। उन्होंने कहा, "भारत सरकार हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है, इसलिए हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।"

जय शाह के इसी बयान पर पीसीबी चीफ रमीज राजा की प्रतिक्रिया सामने आई हैं।

रमीज़ राजा ने अगले साल होने वाले विश्वकप 2023 में पाकिस्तान के भारत में आने पर एक शर्त लगा दी है। रमीज़ ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप 2023 में खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा, तो फिर पाकिस्तान भी भारत में 50 ओवर का विश्वकप खेलने नहीं जाएगा।

रमीज राजा ने कहा, "अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? हमारा स्टैंड साफ है। अगर भारतीय टीम यहां आती है तो हम विश्व कप के लिए जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं तो हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं। हम आक्रामक रुख अपनाएंगे।"

उन्होंने कहा, "हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें। 2021 के टी20 विश्व कप में हमने भारत को हरा दिया। टी20 एशिया कप में हमने भारत को हराया। एक साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाली टीम को दो बार हराया।"

इसके अलावा पाकिस्तान की चिंता 2025 में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी भी है। क्योंकि 2025 के लिए आईसीसी ने पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी का होस्ट बनाया है। ऐसे में अगर भारत, पाकिस्तान में खेलने नहीं जाता है. तो फिर उन्हें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

बता दें भारत और पाकिस्तान ने नौ साल से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी। टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। वहीं, दोनों ने 2007-08 सीजन के बाद से टेस्ट सीरीज में भी एक-दूसरे का सामना नहीं किया है।

Tags:    

Similar News