पाकिस्तान में हुए बम ब्लास्ट से पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज पर मंडराया खतरा

इस बम ब्लास्ट में एक पुलिस ऑफिसर समेत 3 लोगों के मरने की खबर है।

Update: 2022-11-30 12:12 GMT

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से एक दिन पहले ही गंभीर मामला सामने आया हैं। जिसके चलते आयोजन की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे है।

दरअसल, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज शुरू के एक दिन पहले ही पाकिस्तान के शहर क्वेटा में पुलिस की गाड़ी पर सुसाइड बम ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतना बड़ा था कि इसमें एक पुलिस ऑफिसर समेत 3 लोगों के मरने की खबर है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यही वजह है कि सुरक्षा को लेकर लोगों के मन में शंका बढ़ गई हैं, और पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आयोजन पर सस्पेंस की तलवार लटक गई है।

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान में हुए इस बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है, जिसे पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता हैं।

बता दें पाकिस्तान के शहर क्वेटा के डीआईजी के मुताबिक, बम ब्लास्ट पुलिस की उस गाड़ी पर किया गया जो पोलियो वैक्सीनेशन के कैंपेन में जुटे लोगों की सुरक्षा में लगी थी, इस हमले में 24 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 20 पुलिसवाले हैं। हालाकि इससे पहले पाकिस्तान में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर वायरस का अटैक भी हो चुका है। पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड टीम के 14 खिलाड़ी वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसे लेकर पहले ही टेस्ट सीरीज के टलने की खबर आ रही है, और अब ये बम ब्लास्ट के कारण इसकी उम्मीद और बढ़ गई हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत तय शेड्यूल के मुताबिक 1 दिसंबर से होनी है। पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जाना है, जिसकी दूरी बम ब्लास्ट वाले शहर क्वेटा से लगभग 850 किलोमीटर दूर है।

Tags:    

Similar News