दृष्टिबाधित विश्व कप: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा को गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद विदेश मंत्रालय पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करेगा

Update: 2022-12-07 08:43 GMT

भारत में चल रहे दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में खेलने के लिए पाकिस्तान का रास्ता साफ हो गया हैं। विश्व कप में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से पाकिस्तान के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों के वीजा को मंजूरी मिल गई।

17 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद विदेश मंत्रालय पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करेगा जिससे कि वह भारत में आकर टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके।

इसको लेकर मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, "गृह मंत्रालय ने दृष्टिबाधित विश्वकप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के 34 खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है।"

बता दें इससे पहले पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) ने मंगलवार को बयान जारी करके दावा किया था कि टीम को भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली।

गौरतलब है कि भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की हैं। भारतीय टीम ने नेपाल को 274 रनो से मात दी।

Tags:    

Similar News