एशिया कप की मेजबानी नहीं करेगा श्रीलंका, खराब अर्थिक स्थिति के कारण लिया फैसला

27 अगस्त से शुरू होने वाला है एशिया कप

Update: 2022-07-21 07:51 GMT

एशिया कप

27 अगस्त से शुरू होने वाले क्रिकेट के एशिया कप की मेजबानी अब श्रीलंका नहीं बल्कि कोई और देश करेगा। गुरुवार के दिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप की मेजबानी छोड़ने की जानकारी एसीसी को दी। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक और राजनीतिक कारणों से वह टी20 एशिया कप की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं हैं। आर्थिक संकट की वजह से ही लंका प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण को भी स्थगित कर दिया गया है। एशिया कप स्थगित न करने पड़े इसके लिए उन्होंने मेजबानी को छोड़ दिया है। 

वही अब एशियाई क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक यूएई पर अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। कोई दूसरा देश भी मेजबान बन सकता है। भारत में टूर्नामेंट होने की संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी होगी और उनसे अंतिम स्वीकृति लेनी होगी। वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह हैं। जय शाह बीसीसीआई के सचिव भी हैं। ऐसे में भारत में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ज्यादा पेंच नहीं उलझेगा। 

अगर ऐसा हुआ तो फैन्स को भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच यहीं देखने को मिल सकता है। साथ ही भारतीय टीम के पास टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने का भी मौका होगा।  

Tags:    

Similar News