आईसीसी ने जारी की महिलाओं की ताजा रैंकिंग, बल्लेबाजों में मिताली और स्मृति का जलवा कायम

इनके अलावा अब भी टाॅप पर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिसा हीली बनी हुई है

Update: 2022-06-07 16:29 GMT

मिताली राज और स्मृति मंधाना

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को महिला वन-डे की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की। रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है। जहां टाॅप 10 बल्लेबाजों में भारत की दो महिला बल्लेबाज शामिल हैं। रैंकिंग में भारत की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज 7वें नंबर पर कायम जबकि ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 9वें स्थान पर बनी हुई है।

इनके अलावा अब भी टाॅप पर आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिसा हीली बनी हुई है। वही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की नताली स्किवेर काबिज हैं। दोनों ने न्यूजीलैंड में हुए महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसका उन्हें महिला वनडे रैंकिग में फायदा मिला 

वही अगर गेंदबाजों की बात करें तो ताजा जारी रैकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन तीसरे स्थान पर है। वही भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर है। 

Tags:    

Similar News