टी20 विश्वकप के लिए मार्क वा ने चुने बेस्ट 5 खिलाड़ी, सिर्फ एक भारतीय को मिली जगह

मार्क वा के अपनी इस पांच खिलाड़ियों में की लिस्ट में तीन गेंदबाज और एक ऑलराउंडर तथा एक बल्लेबाज को शामिल किया है।

Update: 2022-09-28 13:10 GMT

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी मार्क वा ने अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टी20 इंटरनेशल के टॉप पांच खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसे वह वर्ल्ड टी20 इलेवन में रखना चाहेंगे। इस टीम में उन्होंने टॉप 5 खिलाड़ियों में सिर्फ एक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

मार्क वा के अपनी इस पांच खिलाड़ियों में की लिस्ट में तीन गेंदबाज और एक ऑलराउंडर तथा एक बल्लेबाज को शामिल किया है।

वा ने बुमराह के साथ पाकिस्तान के पेसर शाहीन अफरीदी, अफ़गानिस्तान के लेग-स्पिनर राशिद तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के दमदार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और इकलौते इंग्लिश बल्लेबाज जॉन बटलर को चुना है।

वा ने भारतीय बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा है "वह सभी फॉर्मेट के लिए एक शानदार गेंदबाज हैं।"

वा ने आगे कहा, "टी 20 में उन्हें विकेट निकालने की कला आती है. वह शुरूआत के अलावा डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को भी अपने शीर्ष पांच में चुना। 1999 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे वा ने कहा, "दूसरे छोर से गेंदबाजी की शुरूआत करने के लिए एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज चाहिए और वह आफरीदी हैं। आफरीदी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, वह टीम का मनोबल ऊंचा उठाते हैं। उनके पास गति और स्विंग दोनों है, मेरे लिए वह नंबर दो हैं।"

Tags:    

Similar News