Legends League Cricket: इंडिया कैपिटल्स ने खेली शानदार पारी, मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हराया

इंडिया कैपिटल्स की यह पांच मैचों में तीसरी जीत है और जीत के साथ टीम सात अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है।

Update: 2022-09-30 07:08 GMT

बाराबाती स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इंडिया कैपिटल्स की ओर से हेमिल्टन मासाकाद्जा (नाबाद 68) ने शानदार पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 161 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे इंडियन कैपिटल्स ने बड़ी ही आसानी से 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम की यह पांच मैचों में तीसरी जीते है और जीत के साथ इंडिया कैपिटल्स सात अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है।

मणिपाल टाइगर्स की ओर से जेसी राइडर ने 79 और मोहम्मद कैफ ने तेज 67 रन बनाए, इसके अलावा टाइगर्स का कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। वहीं इंडिया कैपिटल्स की ओर से रजत भाटिया औऱ प्लंकेट ने दो-दो विकेट लिए जबकि मिशेल जानसन को एक सफलता मिली।

विजेता टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो हेमिल्टन मासाकाद्जा और रास टेलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ टीम को 100 के पार पहुंचाया बल्कि जीत की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। हालाकि मुथैया मुरलीधरन ने अपनी कलाई का जादू दिखाते हुए टेलर को चलता कर दिया। जिसके बाद मासाकाद्जा ने एश्ले नर्स के साथ साझेदारी करी और टीम की जीत पक्की कर दी। 

Tags:    

Similar News