Legends League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर को हराकर 3 विकेट से जीता मुकाबला

मणिपाल टाइगर ने 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए, जिसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

Update: 2022-09-19 06:56 GMT

लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने मणिपाल टाइगर को हराकर 3 विकेट से रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर ने 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए, जिसके जवाब में भीलवाड़ा किंग्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।

भीलवाड़ा टीम की तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन यूसुफ पठान ने किया, यूसुफ ने 28 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेली।

हालाकि भीलवाड़ा किंग्स की शुरुआत सही नहीं रही, मात्र 7 रनों के स्कोर पर नमन ओझा 6 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए निक क्रम्पटन और तन्मय श्रीवास्तव ने 46 रनों की साझेदारी की। क्रम्पटन ने 18 रन जबकि श्रीवास्तव ने 28 रन बनाए।

गेंदबाजी की बात करें तो भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से फिडेल एडवर्ड ने शानदार गेंदबाजी की और कोटे के 4 ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान इरफान पठान, मोंटी पनेसर और एस श्रीसंत को एक-एक विकेट मिला।

Tags:    

Similar News