IPL 2022: दिल्ली और राजस्थान में आज कड़ा मुकाबला, जो जीता बढ़ेगा प्ले ऑफ की ओर
अभी तक आईपीएल की 10 टीमों में से सिर्फ एक टीम गुजरात टाइटंस ने ही प्लेऑफ में जगह पक्की है
जैसे जैसे आईपीएल अपने अंतिम दौर की बढ़ते जा रहा है वैसे वैसे आईपीएल और अधिक रोचक बनते जा रहा है। अभी तक आईपीएल की 10 टीमों में से सिर्फ एक टीम गुजरात टाइटंस ने ही प्लेऑफ में जगह पक्की है, वही मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्ले ऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब 8 टीमों के बीच प्लेऑफ में बाकी 3 टीमों के स्थान के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा है। जहां इसी रोचक टक्कर के बीच आज राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जायेगा। इस मैच में जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह टीम प्ले ऑफ़ की ओर अपना एक मजबूत कदम आगे की ओर बढ़ा लेगी।
अब तक राजस्थान की टीम ने 11 मैचों में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम 14 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है। यदि टीम आज दिल्ली को शिकस्त दे देती है तो वहां प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वही अगर दिल्ली की बात करे तो दिल्ली की टीम 11 मैचों में से मात्र 5 मैचों में जीत हासिल की। अब टीम के लिए बाकी बचे हुए सभी मैच करो या मारो की स्थिति वाले है। यदि टीम एक भी मैच हारती है तो टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है तो दिल्ली की टीम को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा।
आज मुकाबले में हमे दिल्ली की बैटिंग और राजस्थान की बोलिंग में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेंगे। जहां राजस्थान के गेंदबाज़ो के सामने अब तक सभी टीमों के बल्लेबाज़ पस्त नज़र आये तो वही दूसरी ओर दिल्ली के पास पंत, मार्श, पॉवेल वार्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ है, जो किसी भी बोलिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ाने की दम रखते है। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम मैच जीतकर प्ले ऑफ की ओर आगे बढ़ती है।