महिला आईपीएल नीलामी से पहले पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच पर होगा फोकस: कप्तान हरमनप्रीत

10 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 महिला विश्व कप में भारतीय टीम का चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Update: 2023-02-05 09:46 GMT

आईसीसी टी20 महिला विश्व कप के आगाज में कुछ ही समय बाकी है, ऐसा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन को पूरी तरह तैयार हैं। अंडर19 टी20 विश्व कप में जूनियर टीम के द्वारा खिताब जीत इतिहास रचने के बाद बाद अब सीनियर की टीम की कमाल करने की बारी हैं।

यह साल महिला क्रिकेट के लिए बेहद हैं। अंडर19 विश्व कप के बाद अब टी20 महिला विश्व कप की बारी है, जिसके तुरंत बाद महिला आईपीएल के उद्घाटन संस्करण की भी तैयारी जोरों पर चल रही हैं।

10 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत पाकिस्तान के बीच का यह मुकाबला 12 फरवरी को होना है, वहीं महिला आईपीएल की नीलामी की तारीख 13 फरवरी बताई जा रहीं। लेकिन नीलामी से पहले भारतीय महिला टीम का पूरा फोकस पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर हैं।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, "नीलामी से पहले हमें काफी महत्वप़ूर्ण मैच खेलना है और हमारा फोकस उसी पर है।"

उन्होंने कहा, "यह विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण है। हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी पर है। ये सब चीजें चलती रहती है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिये क्या अहम है और उसे फोकस कैसे बनाये रखना है।"

हरमनप्रीत ने कहा, "हम इतने परिपक्व हैं कि हमें पता है कि हमारे लिये क्या अहम है।"

अंडर19 महिला टीम की सफलता पर कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, "अंडर 19 विश्व कप देखने के बाद हमें प्रेरणा मिली है। उन्होंने हमें अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरित किया है। हम सभी के लिये यह खास पल था और उनकी इस कामयाबी से कई लड़कियों को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी जो हमेशा से हमारा लक्ष्य था।"

Tags:    

Similar News