आईसीसी की जारी ताजा रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ जबरदस्त फायदा, दीप्ति और स्मृति टाॅप 10 में हुई शामिल

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन का मिला फल

Update: 2022-07-05 13:12 GMT

स्मृति मंधाना

आईसीसी की जारी ताजा रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का जबरदस्त फायदा मिला है। जहां भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा को फायदा हुआ है। वही दीप्ती शर्मा को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और आलराउंडर तीनों में उन्हें फायदा हुआ। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़ को भी रैकिंग में फायदा हुआ। 

ताजा रैकिंग में स्मृति मंधाना बल्लेबाजी सूची में एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई। वह बल्लेबाजी सूची में शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं। वही शेफाली बल्लेबाजों की सूची में 12 स्थान के फायदे से वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान पर पहुंच गई हैं। बल्लेबाजों की सूची में पूजा वस्त्रकार (तीन स्थान के फायदे से 61वें स्थान), राजेश्वरी गायकवाड़ (चार स्थान के फायदे से 93वें स्थान) और मेघना सिंह (सात स्थान के फायदे से 100वें स्थान) को भी फायदा हुआ है

वही सीरीज में आलराउंडर प्रदर्शन करने वाली दीप्ती शर्मा को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और आलराउंडर की रैंकिंग में भी फायदा हुआ। जहां वह बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में भी तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडरों की सूची में दीप्ति को 20 रेटिंग अंक मिले और वह छठे स्थान पर मौजूद आस्ट्रेलिया की एशलेग गार्डनर से सिर्फ एक अंक पीछे है। 

वही गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के कई गेंदबाजों फायदा हुआ है। राजेश्वरी 12वें से 11वें, मेघना 58वें से 47वें और पूजा 57वें से 50वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सात विकेट चटकाने के बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह 38 स्थान की लंबी छलांग के साथ 65वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Tags:    

Similar News