भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का 2027 तक भावी कार्यक्रम जारी, अगले पांच साल में 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेंगी टीम

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम मई 2023 से अप्रैल 2027 तक 138 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

Update: 2022-08-17 12:48 GMT

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा तैयार पहले भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम मई 2023 से अप्रैल 2027 तक 138 द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। बुधवार को आईसीसी ने कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी। खास बात है कि इसमें पाकिस्तान के खिलाफ कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली जाएगी।

इस दौरान 12 सदस्य देश 777 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जिनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी20 मैच शामिल है। मौजूदा सत्र में टीमों ने 694 मैच खेले हैं। इस चक्र में आईसीसी की दो पुरूष टेस्ट चैम्पियनशिप, आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय और तीन देशों की श्रृंखलायें शामिल हैं।

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की हो गई है। भारतीय टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

इसके अलावा भारतीय टीम जुलाई अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू श्रृंखला जनवरी से मार्च 2024 के बीच होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूर्व चक्र के कार्यक्रम के तहत अगले साल की शुरूआत में भारत में चार टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप से पहले 27 वनडे खेलेगी।

जबकि 1991 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी। भारत सितंबर 2024 में दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेजबानी भी करेगा।

Tags:    

Similar News