जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, दीपक चाहर और वॉशिंग्टन सुदंर ने की वापसी

टीम की कमान एक बार फिर शिखर धवन को सौंपी गई

Update: 2022-07-30 16:10 GMT

अगले महीने भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय घोषणा कर दी गई। टीम की घोषणा शनिवार की शाम को गई। जहां टीम की कमान एक बार फिर शिखर धवन को सौंपी गई। वही टीम से कई सीनियर खिलाड़ियों के आराम लेने के बाद एक बार फिर कई युवाओं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। जो 22 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच खेलेगी। 

इस दौर पर भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। वही उनके अलावा टीम में वाशिंग्टन सुदंर ने भी काफी समय बाद टीम इंडिया में वापसी की। वही टीम में एक बार फिर शुभमन गिल,संजू सैमसन, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वही रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली ने एक बार फिर टीम से आराम लिया है। 

भारत की टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

Tags:    

Similar News