चौथे टी20 के लिए यह खिलाड़ियों को चुन सकते हैं आपकी फैंटेसी टीम में

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा

Update: 2022-06-17 12:00 GMT

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है। टीम पिछले मैच की तरह इस मैच में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगी। वही दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच जीतकर सीरीज़ में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।

राजकोट की पिच बल्लेबाजों को सपोर्ट करती है। यहां अब तक तीन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले गए। जिनमें अधिकांश मैच दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है। इस पिच पर औसत स्कोर 170 है। आज के मुकाबले में भी बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनों टीमों के खिलाड़ीयो ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। आईये नजर डालते हैं आज के मैच के लिए बेस्ट फैंटेसी इलेवन।

बल्लेबाज - बल्लेबाजी के लिए रितुराज गायकवाड़, ईशान किशन, डूसेन और डेविड मिलर बेहतरीन विकल्प है। ये सभी बल्लेबाजों ने अब तक सीरीज में अपनी टीम को मैच जिताए है।

विकेटकीपर - विकेटकीपर के तौर पर हेनारिक क्लासेन और रिषभ पंत अच्छे विकल्प है। क्लासेन ने दूसरे टी20 में 85 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताया था। यह खिलाड़ी आपको आपकी फैंटेसी टीम में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से डबल प्वाइंट दिला सकते हैं।

आलराउंडर - आलराउंडर के लिए हार्दिक पंड्या और प्रीटोरियस अच्छे विकल्प है। दोनों खिलाड़ीयो ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह खिलाड़ी भी डबल पॉइंट दिला सकते हैं। 

गेंदबाज - गेंदबाजी के लिए भारत की ओर से हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और अफ्रीक की तरफ से कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी अच्छे विकल्प है। 

फैंटेसी टीम - रितुराज गायकवाड़, इशान किशन, डूसेन, डेविड मिलर(कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर)(उपकप्तान), हेनारिक क्लासेन(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, प्रीटोरियस, केशव महाराज, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा 



Tags:    

Similar News