आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों को फायदा, सिफाली वर्मा को झटका

शेफाली वर्मा को उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा

Update: 2022-06-29 09:04 GMT

राधा यादव 

भारतीय महिला क्रिकेटरों को आईसीसी महिला टी20 की जारी रैंकिंग तालिका में बड़ी कामयाबी मिली है। ताजा रैंकिंग में भारत की बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को जबरदस्त उछाल मिली है। आईसीसी ने मंगलवार को महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की जिसमें राधा गेंदबाजों में 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद राधा सहित कई खिलाड़ियों ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों में चार विकेट लिए थे। भारतीय गेंदबाज पूजा वस्त्राकर और रेणुका ठाकुर को फायदा मिला है।

वहीं श्रीलंका सीरीज के बाद बल्लेबाजों की तालिका में भी बदलाव देखने को मिला है। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू तीन मैचों में 139 रन बनाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं। उन्होंने दाम्बुला में अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 80 रन बनाए और टीम को मैच भी जितवाया। चमारी हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी दो स्थान की छलांग लगाते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं।

इसमें भारत की स्मृति मंधाना चौथे, जेमिमा रोड्रिग्स 14वें और कप्तान हरमनप्रीत कौर 18वें स्थान पर बल्लेबाजी सूची में अपने स्थान बरकरार रखा हैं। जबकि शेफाली वर्मा को उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। वर्मा ने तीन मैचों में सिर्फ 53 रन बनाए जिससे वह दो स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई हैं।

Tags:    

Similar News