भारत ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध तीसरा वन-डे मैच 119 रन से जीता, सीरीज 3-0 से की क्लीन स्वीप

वर्षा बाधित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई

Update: 2022-07-28 07:40 GMT

भारतीय क्रिकेट टीम 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम को हरा दिया। वर्षा बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से भारत ने वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई और वेस्टइंडीज की टीम यह मैच 119 रन से हार गई। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। जहां भारतीय पारी में दो बार बारिश के कारण खलल पड़ा। भारत की ओर से भारत के ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। धवन 58 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने शुभमन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 200 रन के करीब ले गए। अय्यर ने 44 रन बनाए। शुभमन गिल 98 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इसके बाद दो बार बारिश का खलल पड़ा। जिसके कारण भारत ने 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए। जिसके बाद अंपायर ने भारत की पहली पारी खत्म घोषित कर दी और वेस्टइंडीज की टीम को 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा। 

जवाब में जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई। ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन ने अपनी टीम की तरह से सबसे ज्यादा 42-42 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम कर ली। मैच में 98 रन बनाने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा। 

Tags:    

Similar News