IND W VS WI W Tri-Series: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने हासिल की दूसरी जीत, मंधाना-हरमनप्रीत ने खेली तूफानी पारी

भारत ने तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज को 56 रन से हराया

Update: 2023-01-24 06:52 GMT

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में वेस्‍टइंडीज को 56 रन से हरा दिया। भारत की ओर से स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी दमदार पारी से टीम को जीत दिलाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी और हार गई।

बल्लेबाजी में मंधाना और हरमनप्रीत दोनो ने ही अपनी अर्धशतकीय पारी से स्कोर को 167 तक पहुंचाया। मंधाना ने 51 गेंदों में 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए।

गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि राजेश्‍वरी गायकवाड़ और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया।

वेस्टइंडीज की बलीबाजी कुछ खास नही चली, टीम ने 7 रन बनाकर ही पहला विकेट खोया। टीम के सबसे ज्यादा 47 रन शेमेन कैंपबेल ने बनाए।

बता दें अब भारत अपना अगला मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलगा।

Tags:    

Similar News