IND VS SA T20: दोनों टीमों के बीच आज होगा दूसरा मुकाबला, 1-0 से सीरीज में आगे है भारत

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि टीम अपनी जमीन यानी की देश में कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई हैं।

Update: 2022-10-02 10:37 GMT

भारत की साउथ अफ्रीका के साथ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होने वाला हैं । भारतीय टीम 1-0 के साथ विरोधी टीम से आगे हैं। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गुवाहाटी में होने वाला हैं। आज का यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाला हैं, तीन आज जीतकर जीत की ओर बढ़ना चाहेगी।

भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि टीम अपनी जमीन यानी की देश में कभी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई हैं। पिछले 7 साल में भारत में दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 सीरीज हुई, जिसमें एक बार भी भारतीय टीम को कामयाबी नहीं हाथ लगी है। दोनों टीमों के बीच 2015 में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी और इसमें टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद 2019 में 1-1 से और इस साल जून में खेली गई सीरीज में 2-2 की बराबरी रही थी।

गुवाहाटी की पिच की बात करें तो बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। अबतक यहां सिर्फ दो टी-20 मुकाबले हुए हैं। 2017 में यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से हार मिली थी।

जबकि दूसरा मुकाबला 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला था, लेकिन लगातार बारिश की वजह से यह आयोजित नहीं हो सका।

आपको बता दें पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।

Tags:    

Similar News