पहले टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से रौंदा

मैच के हीरो अर्शदीप सिंह बने। अर्शदीप ने चार ओवर की गेंदबाज़ी में 32 रन देकर साउथ अफ्रिका के 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

Update: 2022-09-28 17:48 GMT

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया हैं। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर मे अपने 8 विकेट गवांकर 106 रन बनाए। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

पहले कप्तान रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली का विराट गिरने के बाद के  एल राहुल ने 56 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के लगाकर नाबाद 51 रन बनाए तो वही सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 50 रनों की पारी खेली।

मैच के हीरो अर्शदीप सिंह बने। अर्शदीप ने चार ओवर की गेंदबाज़ी में 32 रन देकर साउथ अफ्रिका के 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में रूसो, डी कॉक और मिलर का विकेट चटकाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रिका की टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे बहुत जल्द धराशाई हो गई। मैच के पहले ओवर में ही दीपक चाहर ने कप्तान भुवाना को बोल्ड कर पेवेलियम लौटा दिया। अगले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डी कॉक (1), रोसो और फिर मिलर के द्वारा बिना खाता खोले ही आउट कर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी की धज्जियां उड़ा दी।

जिसके बाद अफ्रीका का स्कोर के बाद 4 विकेट पर मात्र 7 रन था। मैच के तीसरे ओवर में चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स(0) के रूप में भारत को एक सफलता दिलाई। मार्कराम ने 25 (24) रन बनाए तो वहीं पार्नल ने 24(37) रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन महाराज ने 35 गेंदों में 41 रन बनाए उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

वहीं भारत की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर ने 2, हर्षल पटेल ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाए। वहीं अश्विन को कोई विकेट नही मिला अश्विन 4 ओवर में दिए।उन्होंने 4 ओवर में एक मेडन ओवर भी किया। 

Tags:    

Similar News