IND VS SA T20: दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी करारी शिकस्त, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 238 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।

Update: 2022-10-02 18:20 GMT

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हरा दिया हैं। और इसी के साथ दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं। खास बात है कि भारत ने अपनी सरजमी पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबला जीता हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 238 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी ने भी पूरी जान लगाते हुए लक्ष्य का पीछा किया लेकिन जीत नहीं हासिल कर सकी। दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट पर 221 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से सबसे अधिक 22 गेंदों में 61 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए, वहीं केएल राहुल ने 24 गेंदों में 57, विराट कोहली ने 28 गेंदों में 49 और रोहित शर्मा ने 43 रन बनाए।

गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप ने 2 विकेट जबकि हर्षल पटेल ने एक विकेट चटकाया।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुभवी बल्लेबाज मिलर ने बनाए। मिलर ने 47 गेंदों में आठ चौके और सात छकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए।

Tags:    

Similar News