IND VS SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगा मुकाबला, जानें पूरा ब्योरा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 20 मैच हुए हैं, जिसमें से 11 मुकाबले भारत ने जीते है और वही दक्षिण अफ्रीका ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

Update: 2022-09-28 09:19 GMT

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों मैचों की सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात है कि दक्षिण अफ्रीका कभी भी भारत में टी-20 सीरीज नही हरा हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 20 मैच हुए हैं, जिसमें से 11 मुकाबले भारत ने जीते है और वही दक्षिण अफ्रीका ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा हैं।

पिच रिपोर्ट की बात करे तो ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए अच्छी सतह है। जबकि मौसम को देखे तो त्रिवेंद्रम में फिलहाल 6 फीसदी बारिश की संभावना है लेकिन आसमान साफ होने की संभावना नहीं है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मैच के दौरान ओस होगी और टॉस मैच के विजेता का फैसला करने में एक कारक की भूमिका निभा सकता है।

संभावित भारतीय टीम-

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज़ अहमद

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम/रिली रोसौव, टेम्बा बावुमा, हेनरिक क्लासेन/ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे

Tags:    

Similar News