IND VS SA ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त, 2-1 से जीती सीरीज

खास बात है कि 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज में जीत हासिल करी हैं।

Update: 2022-10-11 15:16 GMT

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। खास बात है कि 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज में जीत हासिल करी हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 34 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए।

वहीं भारत की बात करें तो भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। गिल ने 57 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शिखर धवन ने 8, ईशान ने 10 रन बनाए। जबकि श्रेयस 27 और संजू सैमसन ने 4 गेंदों में 2 रनों की नाबाद पारी खेली।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। कुलदीप ने 4 विकेट लिए। जबकि सिराज, सुंदर और श्रेयस ने 2-2 विकेट लिए।

बता दें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप यादव तो वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मोहम्मद सिराज को दिया गया।

गौरतलब है कि एक साल में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में भारत संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गया है। इस साल इंटनरेशनल क्रिकेट में भारत की यह 38वीं जीत है, जिसमें 2 टेस्ट, 23 टी-20 इंटरनेशनल और 13 वनडे मैच जीते हैं।

Tags:    

Similar News