T20 World Cup: पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रन का लक्ष्य, अर्शदीप ने की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत के लिए अर्शदीप ने 3 विकेट चटकाए।

Update: 2022-10-23 10:10 GMT

टी 20 विश्व कप में भारत पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया।

पहली इनिंग में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। पाकिस्तान ने 1.1 ओवर में ही अपना पहला और अहम विकेट गवां दिया। भारतीय युवा गेंदबाज अर्शदीप ने कप्तान बाबर आज़म का विकेट लिया। बाबर के अहम विकेट के बाद अर्शदीप ने भारत के लिए रिजवान का दूसरा विकेट लिया। अर्शदीप ने अपना तीसरा विकेट आसिफ अली का लिया।

जिसके बाद शमी ने पाकिस्तान के 96 रन पर तीसरा विकेट चटकाया। शमी और अर्शदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और तीन विकेट झटके। पाकिस्तान के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तान का एक और विकेट लिया और 8 विकेट के नुकसान पर 159 के स्कोर पर साथ पहले इनिंग को खत्म किया।

पाकिस्तान के लिए शान मसूद और इफ़्तकार अहमद ने पारी को संभाला। इफ़्तकार अहमद ने 51 रन बनाए और शान मसूद 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

Tags:    

Similar News