जीत के साथ भारतीय टीम ने झूलन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दी विदाई, इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 45.4 ओवर में 169 रन बनाए। लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी और हार गई।

Update: 2022-09-24 17:39 GMT

भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने विरोधी टीम को 16 रनों से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली हैं। भारत ने 36 साल बाद इंग्लैंड के घर में इंग्लैंड को हराया है। सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज दिग्गज झूलन देवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 45.4 ओवर में 169 रन बनाए। लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 153 रन ही बना सकी और हार गई। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 50 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 68 रन बनाए।शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 9 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुईं।

वहीं गेंदबाजी में अपना आखिरी मैच खेल रही झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में तीस रन देकर तीन विकेट लिए। मैच जीतने के बाद महिला खिलाडियों ने झूलन को कंधे पर उठाकर विदाई दी। आज के मैच का टॉस भी कप्तान हरमनप्रीत ने झूलन से करवाया था।

चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर झूलन वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली महिला क्रिकेटर हैं। आखिरी वनडे में दो विकेट के साथ ही उनका आंकड़ा 255 विकेटों का हो गया है।

6 जनवरी 2002 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली झूलन ने 19 साल के करियर में 284 मैचों में 355 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं।

Tags:    

Similar News