इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत ने खेली सबसे बड़ी पारी, बनाए नाबाद 143 रन

कौर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 111 गेंदो में 17 चौके और 4 छक्के लगाकर 143* रन बना दिए।

Update: 2022-09-21 18:10 GMT

हरमनप्रीत कौर

इंग्लैंड दौरे पर गई भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 143 रनों की तगड़ी पारी खेली।

इंग्लैंड के सेंव लारेंस में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 50 ओवर में अपने 5 विकेट गवांकर इंग्लैंड को 333 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जिसमें सबसे बड़ा योगदान टीम की कमान संभाल रही बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का रहा। कौर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 111 गेंदो में 17 चौके और 4 छक्के लगाकर 143* रन बना दिए।

वहीं किसी भी महिला टीम का इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में अबतक का यह सबसे बड़ा स्कोर हैं। बता दें हरमनप्रीत कौर ने 100 गेंदों पर अपना पांचवा और इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरा शतक पूरा किया, हरमनप्रीत कौर ने 100 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से अपनी यह सेंचुरी पूरी की। गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर का यह पांचवा शतक है और 2022 का सबसे बड़ा निजी स्कोर हैं।

Tags:    

Similar News